हल्द्वानी - सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स द्वारा निकाला गया लक्की ड्रा, सुनीता को सौंपी चमचमाती कार की चाबी

हल्द्वानी - भारत की ज्वैलरी इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित नाम हरी कृष्णा ग्रुप के प्रमुख ब्रांड किसना डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स ने 19 जनवरी 2025 को हल्द्वानी के वॉक वे मॉल में आयोजित “शॉप एंड विन कार” प्रतियोगिता का लकी ड्रा बेहद उत्साह और उमंग से निकाला गया, जिसमें ग्राहकों और आमंत्रित अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स में त्यौहारी सीजन पर किसना डायमंड ज्वैलरी के खरीददारों के लिए लकी ड्रॉ समारोह में मुख्य विजेता सुनीता जोशी की घोषणा की गई, जिन्होंने प्रतियोगिता का ग्रैंड प्राइज नई कार जीती। दर्शकों की तालियों और खुशी से यह पल यादगार बन गया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें मुख्य अतिथि सीए नीरज शारदा, डॉ. भारत भूषण, और KGCCI के अध्यक्ष अशोक बंसल शामिल थे। इसके अलावा, किसना डायमंड ज्वैलरी के स्टेट हेड विवेक सैनी और सेल्स मैनेजर दीपक सैनी भी मौजूद रहे।

सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल और दीपांशु बंसल, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा "हम अपने ग्राहक को कार देकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।ग्राहकों और विजेता को बधाई देते हुए कहा की भविष्य में भी ऐसे और भी शानदार आयोजन करते रहेंगें।" वही हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, घनश्याम ढोलकिया ने अपने संदेश में कहा "किसना में हम अपने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और ‘शॉप एंड विन कार’ प्रतियोगिता इसी विश्वास और प्यार की अभिव्यक्ति है। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह ने अपने संदेश में कहा कि
"इस आयोजन से हमारे ग्राहकों के जीवन में बहुत ही उत्साह और खुशी आई है। हम उनके प्यार और समर्थन का धन्यवाद करते हैं"। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी और ग्राहकों के लकी ड्रा में तीन चाँदी के सिक्के निकाले गए। दस ग्राम,बीस ग्राम ओर पचास ग्राम के सिक्के । इसके अलावा बच्चों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल और खुशहाल ग्राहकों की मुस्कान के साथ हुआ। बंसल ज्वैलर्स परिवार ने सभी ग्राहकों और भागीदारों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।