हल्द्वानी - SI मुकेश पाल कनाडा में दिखाएंगे पावर लिफ्टिंग में दमखम, 15 अगस्त पर तिरंगा लहराने की है तैयारी

हल्द्वानी - उत्तराखंड पुलिस के एकमात्र एसआई मुकेश पाल (CID Mukesh Pal Nainital Police Uttarakhand) द्वारा कनाडा में आयोजित होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 (World Police and Fire Games Canada 2023) में प्रतिभाग किया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस एवं नैनीताल पुलिस को गर्व की बात है कि पूरे भारत वर्ष से पावर लिफ्टिंग में मुकेश पाल उत्तराखण्ड पुलिस के अकेले चयनित खिलाड़ी हैं जो कनाडा वर्ड पुलिस गेम (Canada World Police Games 2023) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह प्रतियोगिता 28 जुलाई से 6 अगस्त 2023 तक चलेगी। मुकेश पाल 25 जुलाई को हल्द्वानी से दिल्ली और दिल्ली से फिर भारतीय टीम के साथ कनाडा को रवाना होंगे। पूर्व में भी मुकेश पाल रूस उज़्बेकिस्तान, इंग्लैंड आयरलैंड, अमेरिका, चाइना सहित कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखंड पुलिस के लिए कई पदकों के साथ गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।
स्पोटर्स कोटे से वर्ष -2008 में उत्तराखण्ड पुलिस में भर्ती होकर वर्तमान समय में वह सीआईडी हल्द्वानी में उपनिरीक्षक के पद पर पुलिस को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके द्वारा वर्ष 2023 में पुलिस ओलपिंक खेलों में गोल्ड मेडल हासिल करने हेतु कनाडा में भारतीय तिरंगे को लहराने के लिए शानदार तैयारी की गयी है। इसके लिए उन्हें पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, एडीजी अमित सिन्हा, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड उत्तराखण्ड जन्मेंजय खडूंरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट,डॉ0 जगदीश चन्द्र,एस0पी0 क्राईम/यातायात नैनीताल, हरबन्स एस.पी. सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सी0ओ0 सिटी हल्द्वानी सहित कई आला अधिकारियों और शहरवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।