हल्द्वानी - बिड़ला स्कूल के पास सनसनीखेज गोलीकांड का खुलासा, सात गिरफ्तार, जानिए क्या थी लड़ाई की वजह 

 | 

हल्द्वानी - बिड़ला स्कूल के पास 23 जून को हुई गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला समेत कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी वन विभाग की चेक पोस्ट के पास जंगल से की गई, जहां ये सभी आरोपी छिपे हुए थे।  मुख्य आरोपी समेत 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि यह दो गुटों के बीच कुछ दिन पहले हुई आपसी लड़ाई का बदला था, जो आगे चलकर गोलीकांड में तब्दील हो गया। यह सभी आईटीआई गैंग के सदस्य बताये जा रहे हैं।  

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर राजेश यादव की अगुवाई में गठित टीम ने महज कुछ दिनों में घटना का पर्दाफाश कर दिया। घटना 23 जून को प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास हुई थी। मामला गंभीर होने के चलते थाना हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 201/25 बीएनएस की धाराओं के तहत दर्ज की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सर्विलांस की मदद ली और तमाम संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। आखिरकार आरोपियों को बेलबाबा मंदिर के आगे जंगल से धर दबोचा गया। घटनास्थल से: 01 खोखा और 01 जिंदा कारतूस, 01 अवैध पिस्टल, 02 मैगजीन बरामद की।  

 

गिरफ्तार आरोपी - 
रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला (21 वर्ष) – हरिपुर लालमणि

प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट (19 वर्ष) – करायल जौलासाल

विशाल बिष्ट (23 वर्ष) – करायल जौलासाल

जीवन बिष्ट (19 वर्ष) – छडैल सुयाल, मुखानी

उज्जवल परगाई (24 वर्ष) – जीतपुर नेगी

अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू (22 वर्ष) – हल्दूपोखरा

संदीप कुमार (19 वर्ष) – देवलचौड़

 

अपराध का पुराना रिकॉर्ड - 
उज्ज्वल परगाई: चोरी व धारा 269 में दर्ज 2 मुकदमे

रोहित मंडोला: मारपीट, गाली-गलौज व धमकी में केस

विशाल बिष्ट: अवैध हथियार रखने का आरोपी

संदीप: चोरी व साजिश के गंभीर मामले में शामिल

 

 पुलिस का बयान - 
एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने युद्ध स्तर पर कार्रवाई करते हुए बेहद कम समय में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है। सभी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now