हल्द्वानी - स्व. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर विधायक सुमित हृदयेश ने की गौसेवा, जननेत्री को दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी - उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राजपुरा स्थित गौशाला पहुँचकर गौसेवा कर अपनी माताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौसेवा के इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता और गौशाला कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद किया और उनके समाजहित में दिए गए योगदानों को सराहा।

इस मौके पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, "माताजी का सम्पूर्ण जीवन करुणा, सेवा, सौहार्द और जनकल्याण को समर्पित था। वह केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि समाज की सच्ची हितैषी और प्रत्येक वर्ग व समुदाय के लिए संवेदनशील जननेत्री थीं। आज उनकी पुण्यतिथि पर गौसेवा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए आत्मिक शांति और गौरव का विषय है।"

कार्यक्रम के दौरान गौशाला में विशेष सफाई अभियान, गौवंश को चारा वितरण और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के सामाजिक सरोकारों और जनहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
गौरतलब है कि डॉ. इंदिरा हृदयेश उत्तराखंड की राजनीति में एक सशक्त और ममतामयी चेहरा थीं, जिन्होंने लंबे समय तक राज्य और जनता की सेवा की। उनके बताए मार्ग और मूल्यों को विधायक सुमित हृदयेश निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।