हल्द्वानी - स्कूलों की भोजन माताओं के हुंकार से गूंजा बुद्ध पार्क, अपनी इन सात सूत्रीय मांगों के लिए धरने पर बैठी
हल्द्वानी - उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में दोपहर का भोजन यानि मिड डे मिल बनाकर बच्चों को पोषित करने वाली सैकड़ों भोजन माताओं ने आज हल्द्वानी में सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी। प्रगतिशील भोजन माता संगठन से जुडी नैनीताल जिले की सैकड़ों महिलाएं हल्द्वानी के बुध पार्क पहुंची और सात सूत्रीय मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. भोजन माताओं ने शोषण का आरोप लगाते हुए कहा की शिक्षकों द्वारा उनसे टॉयलेट साफ करवाने के साथ ही माली की नौकरी करवाई जाती है।
महिलाओं ने एक स्वर में सरकार से कहा की उन्हें फोर्थ क्लास की नौकरी के रूप में नियमित करते हुए वेतन के तौर पर 18 हजार प्रतिमाह भुगतान किया जाये, साथ ही आकस्मिक अवकाश और 26 छात्र संख्या से अधिक वाले स्कूलों में एक और भोजन माता रखी जाये। आपको बताएं की वर्तमान में भोजन माताओं को वेतन के रूप में 3000 रूपये दिया जाता है।