हल्द्वानी - स्वतंत्रता दिवस पर हल्द्वानी राउंड टेबल ने इस स्कूल में बांटी खाद्य और स्टेशनरी सामग्री किट, बच्चों के खिले चेहरे 

 | 

हल्द्वानी - आज पूरा देश अपना 78वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मना रहा है. स्कूलों में बच्चे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेहद सुन्दर देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम करते हैं. बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए हल्द्वानी की सामाजिक संस्था राउंड टेबल 348 ने राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़ में आज झंडा रोहण के बाद खाद्य सामग्री किट और बच्चों की पढ़ाई के लिए स्टेशनरी किट बांटी गई. 

 

हल्द्वानी राउंड टेबल 348 संस्था के चेयरमैन कृष्णा गोयल ने बताया की वह समय - समय पर स्कूलों में बच्चों के उत्साह वर्धन और विकास के लिए कार्यक्रम करते रहते हैं. उन्होंने बताया की इस स्कूल के लिए संस्था ने घोषणा की है की वह भविष्य में जल्दी ही यहाँ एक अच्छा क्लास रूम, कम्प्यूटर लैब, गर्ल्स वाशरूम सहित पुस्तकालय बनवाएंगे, इससे पहले भी इस संस्था ने पिछले वर्ष हल्द्वानी के शिशु भारती स्कूल में भी 3.25 लाख की लागत से शौचालय निर्माण करवाया था. 

 

इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के संयोजक अर्पित अग्रवाल, सनी आंनद, शोभित अग्रवाल, उत्सव साहनी, रोहित अग्रवाल, यश जैन, रतिका अग्रवाल, महक आनंद, राधा गोयल, साक्षी साहनी सहित, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, देवलचौड़ की प्रधानाचार्य पुष्पा सुयाल, सहायक अध्यापिका कुसुमलता मुरारी और विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे. 

WhatsApp Group Join Now