हल्द्वानी - रानीखेत एक्सप्रेस में युवतियों की सीट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दस से ज्यादा लोग घायल, मची अफरा-तफरी 
 

 | 

हल्द्वानी - सोमवार देर रात तब अफरातफरी मच गई जब रानीखेत एक्सप्रेस में जब लालकुआं रेलवे स्टेशन में महिला कोच में सीट को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। मामले में जीआरपी ने विवाद शांत कराया। काठगोदाम स्टेशन से रवाना हुई रानीखेत एक्सप्रेस सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान संजयनगर हाथीखाना निवासी ग्रामीण तीन युवतियों को ट्रेन में बिठाने पहुंचे थे। इस दौरान महिला कोच में बैठे युवकों से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। 

 

इस दौरान रेलवे स्टेशन में अफरातफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्ष के दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची जनरल रेलवे पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकारकर मामला सुलझाया। इस दौरान ट्रेन के रवाना होने तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

WhatsApp Group Join Now