हल्द्वानी - पुलिस ने किया साइबर ठगों का भंडाफोड़, छह आरोपित यहां से गिरफ्तार, फर्जी अकाउंट खोलकर ऐसे करते थे फ्रॉड

 | 

हल्द्वानी - साइबर ठगी और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बैंक खाते खोलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और मुखानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस गैंग के मास्टरमाइंड समेत 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का उपयोग कर बैंक खाते खोलता था और इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाता था।

29 जनवरी 2025 को एसओजी प्रभारी उप-निरीक्षक संजीत राठौर को सूचना मिली कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से हल्द्वानी आकर फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं और इनका उपयोग बैंक खाते खोलने में कर रहे हैं। ये खाते साइबर ठगी की रकम के लेन-देन के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। इस सूचना के आधार पर एसओजी और मुखानी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। 29-30 जनवरी की रात को मुखानी थाना क्षेत्र के तारा कॉम्प्लेक्स में छापा मारा गया। छापे के दौरान 6 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से विभिन्न बैंकों के फॉर्म, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी उद्यम विभाग रजिस्ट्रेशन, स्टैंप मोहर और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड बनाते थे और दुकानों की तस्वीरों का उपयोग कर उद्यम विभाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन कराते थे। इन जाली दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों में खाते खोले जाते थे। इन खातों के एटीएम, चेकबुक और अन्य बैंकिंग दस्तावेज गैंग के मुख्य सरगना चार्ली उर्फ के.के. को भेजे जाते थे। प्रत्येक फर्जी खाते के बदले खाता खोलने वाले को ₹25,000 नकद और बाद में ट्रांजेक्शन का 10-15% कमीशन दिया जाता था।

यह अभियुक्त किये गिरफ्तार - 
राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रघु (मास्टरमाइंड): देवरिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले राघवेंद्र ने पहले ही बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने गैंग के सदस्य रोहन खान का खाता खुलवा लिया था। उनके पास से 54 फर्जी रबर स्टैंप, पत्रकारिता और प्रेस कार्ड, 5 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, फर्जी खातों का लेन-देन विवरण (₹1,43,000), फर्जी उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, बैंक ओपनिंग फॉर्म, विभिन्न बैंकों के एटीएम व क्रेडिट कार्ड, और ₹2,000 नकद बरामद किए गए।


लकी पुत्र विकी: लखनऊ के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले लकी के पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किए गए।

रोहन खान पुत्र समीर खान: लखनऊ के राजीव गांधी नगर के रहने वाले रोहन के पास से मूल और फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, 2 सिम कार्ड, बैंक खाता खोलने की स्लिप बरामद की गई।

आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह: लखनऊ के राजीव गांधी नगर के रहने वाले आकाश के पास से मूल और फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल, 2 सिम कार्ड बरामद किए गए।

दीपक पुत्र श्याम बाबू: लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग के रहने वाले दीपक के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल, 2 सिम कार्ड बरामद किए गए।

रॉकी पुत्र स्व. राजन: लखनऊ के काशीराम कॉलोनी के रहने वाले रॉकी को भी गिरफ्तार किया गया।


तारा कॉम्प्लेक्स मालिक पर कार्रवाई - 
तारा कॉम्प्लेक्स के मालिक वीरेंद्र मेहरा ने आरोपियों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। इस लापरवाही के लिए उन्हें ₹10,000 का चालान किया गया और भविष्य में बिना सत्यापन के किरायेदार न रखने की सख्त चेतावनी दी गई।

WhatsApp Group Join Now