हल्द्वानी - पुलिस रात में कर रही है चेंकिग लुटेरे दिन में झोंक रहे धूल, महिला की ढाई तोले की चेन लूटकर बाइक सवार फरार 

 | 

हल्द्वानी - शहर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आये दिन चोरी और लूट की घटनाएँ सामने आ रही हैं, पुलिस रात में गश्त कर रही है अपराधी एक कदम आगे निकल चुके हैं वह दिन में राहगीरों को निशाना बना रहे हैं. बीते 23 अगस्त को हल्द्वानी कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर एक महिला से 3.50 लाख के जेवरात पार कर दिए थे. अब सुबह - सुबह एक महिला आश्रम जा रही थी. तभी दो बाइक सवारों ने महिला के गले से रक चेन लूट ली और फरार हो गए. 


मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी प्रथम लोहरियासाल तल्ला निवासी बुजुर्ग महिला के भाई करम सिंह बगड़वाल ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 6:20 बजे उनकी बहन धनुलि देवी मुखानी थाने से चंद दूरी पर ॐ शांति ब्रह्माकुमारी सेंटर जा रही थी, तभी अचानक कटघरिया की तरफ से आए दो बाइक सवारों ने उनके गले से ढाई तोले की सोने की चेन छीन ली. 



बुजुर्ग महिला धनुली देवी के साथ यह वारदात हुई वो विश्वविख्यात आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी हैं जो सत्संग के लिए ब्लॉक सेंटर जा रही थीं। महिला के भाई करम सिंह ने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने और सोने की चेन की बरामदगी की मांग की है. हालाँकि लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस खोजबीन में जुट गई है. 
 

WhatsApp Group Join Now