हल्द्वानी - पाल गुप ऑफ इंस्टीट्यूट बना WHO CCET AIIMS ट्रॉमा सेंटर नई दिल्ली द्वारा संचालित SATYAM का प्रथम केंद्र 
 

 | 

हल्द्वानी  - पाल गुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आज WHO CCET AIIMS ट्रॉमा सेंटर, नई दिल्ली के सहयोग से "Basic Life Support & Injury Care" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह केंद्र, WHO द्वारा चलाए जा रहे SATYAM कार्यक्रम का पहला अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र बना है। इस कार्यशाला में नर्सिंग, पैरामेडिकल, आयुर्वेदिक एवं फार्मेसी संस्थानों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उन्हें आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षक प्राथमिक उपायों की जानकारी दी गई, जिससे किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।

कार्यशाला के दौरान Basic Life Support (BLS) और Injury Care संबंधी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने CPR, प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन प्रतिक्रिया की तकनीकों का डेमो प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं, घरेलू दुर्घटनाओं और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बचाव के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण टीम की ओर से WHO CCET AIIMS ट्रॉमा सेंटर नई दिल्ली से रूपा रावत, गीता सिन्हा, डॉ. सान्वी यादव, पलक और जगदीश चंद्र ने मुख्य प्रशिक्षकों की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में ACMO चंद्रा पंत, ACMO श्वेता भंडारी और प्रभारी आयुष चिकित्सालय ऊधमसिंहनगर से निवेदिता जोशी शामिल रहीं। अपने संबोधन में श्वेता भंडारी ने इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर पाल गुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अशोक पाल ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संस्थान, WHO CCET AIIMS ट्रॉमा सेंटर नई दिल्ली के साथ एक एम.ओ.यू. पर कार्य कर रहा है ताकि राज्य व क्षेत्र स्तर पर इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित कर अधिक से अधिक प्रशिक्षित युवाओं को तैयार किया जा सके, जो आपदा के समय जनहानि को कम करने में सहायता कर सकें।

संस्थान की निदेशिका योगिता पाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों और स्टाफ का मनोबल बढ़ता है और उन्हें जनहित में चल रही योजनाओं की सटीक जानकारी प्राप्त होती है। कार्यक्रम के समापन पर निदेशिका ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया।

कार्यक्रम में काया आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार खुल्लर, पाल नर्सिंग कॉलेज की अकादमिक डायरेक्टर डॉ. रत्ना प्रकाश, अकादमिक एडवाइजर डॉ. नागेन्द्र प्रकाश, पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रेम प्रकाश, एवं अन्य विशिष्टजन – सुंदरम मंढारी, अनवर मशी, ज्योति जोशी, मनोज कुमार, नरेंद्र भाकुनी आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now