हल्द्वानी - लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा पाल कालेज, छात्रों की बढ़ती संख्या को देख नये ब्लाक का लोकार्पण

 | 

हल्द्वानी - पाल कालेज अपनी बेहतर शिक्षा के लिए लगातार जाना है, यही कारण है की लगातार कॉलेज में छात्रों की संख्या में एकाएक वृद्धि हो रही है, मकर संक्रान्ति के त्यौहार का देश भर और हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है। मकर संक्रान्ति पर गंगा स्नान एवं दान का बहुत महत्व होता है। और शुभ काम शुरू होने  लगते हैं, इस अवसर पर पाल कालेज आफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजनैट (Pal College of Technology & Management Haldwani) के भी नये ब्लाक का लोकार्पण किया गया। 


कालेज में इस पावन अवसर पर हवन एवं सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया तथा कालेज के चेयरमैन नारायण पाल, सचिव कामनी पाल, सीईओ निर्भय पाल, अतुल पाल एवं सलाहकार प्रो० के.के.पाण्डे, निदेशक सुभो चटटोपध्याय, एवं समस्त विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। चैयरमैन नारायण पाल द्वारा सभी को मकर संक्रान्ति की बधाई दी। सलाहकार प्रो० के.के. पाण्डे ने कहा कि कालेज नया आधार भूत ढांचा तैयार कर रहा है आने वाले समय में हमारे संस्थान में विधार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी। प्रातः गणेश पूजन के बाद सुन्दरकाण्ड विभागीय सदस्यो द्वारा किया गया एवं, नये ब्लाक का लोकार्पण, एवं बसों का पूजन अतुल पाल द्वारा किया गया। अन्त में सभी के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
 

WhatsApp Group Join Now