हल्द्वानी - पाल कॉलेज में छात्रों के लिए हुई कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव, 183 छात्रों ने करवाया अपना रजिस्ट्रेशन 

 | 

हल्द्वानी - पाल कालेज आफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैंट में आज  29 अक्टूबर को बीबीए, बीसीए, बीटेक और एमबीए छात्रों के लिए बिडेन द्वारा आयोजित एक पूल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस ड्राइव के लिए विभिन्न संस्थानों से 183 छात्रों ने पंजीकरण किया, जो 8 विभिन्न टेक्निकल और नॉन टेक्निकल प्रोफाइल के लिए थे। 


इन कॉलेजों के छात्र पूल प्लेसमेंट ड्राइव के थे हिस्सा - 

•    एपेक्स इंस्टीट्यूट
•    दिल्ली विश्वविद्यालय
•    डीएमएस- कुमाऊं विश्वविद्यालय
•    जे.सी. बोस इंस्टीट्यूट
•    एसआईएमटी
•    एसबीएस
•    एमआईईटी 
•    डीटीएचसी  गढ़वाल 

इस ड्राइव की शुरुआत बिडिन के प्रतिनिधियों का स्वागत करके हुई। चयन प्रक्रिया कंपनी के प्रस्तावना के साथ शुरू हुई, जहां कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय जोशी ने उम्मीदवारों को कंपनी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद छात्र समूह चर्चा दौर के लिए उपस्थित हुए। चयनित छात्र टेक्निकल राउंड और पर्सनल इंटरव्यू  के लिए बढ़े। पूल कैम्पस ड्राइव सकारात्मक रूप में समाप्त हुई। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी तरूणा भसीन ने बिडिन के सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। यह सच में छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था। पाल कालेज आफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैंट के सी0ई0ओ0 निर्भय पाल, प्रोफ डॉ के.के. पांडे तथा प्रोफ डॉ सुभो चट्टोपाध्याय ने इस ड्राइव को सफल बनाने के लिए पूरे कालेज की टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Group Join Now