हल्द्वानी - चित्रशिला घाट पर हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था सहायता समूह ने चलाया सफाई अभियान, लोगों से की यह अपील 
 

 | 

हल्द्वानी -  हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था सहायता समूह के सदस्यों द्वारा पवित्र धारा मुहिम के तहत रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट गार्गी नदी में सफाई अभियान चलाया गया, बता दें हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था समय-समय पर रानी बाग में सफाई मुहिम चलाते रहती है। संस्था ने शनिवार सुबह 6:00 से पवित्र धारा मुहिम के मुखिया रवि चौरसिया, संजय संजू ,के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों द्वारा नदी से अधजली लकड़ियां कपड़े यहां तक के लोग बिना जले हुए बॉडी के पार्ट्स भी ऐसे ही बहा देते हैं संस्था सदस्यों द्वारा बताया गया की सफाई अभियान के दौरान इस प्रकार देखकर बहुत पीड़ा होती है.


संस्था के संस्थापक दिनेश लोशाली द्वारा लोगों से निवेदन भी किया गया जो भी लोग यहां पर अपने परिचित रिश्तेदारों की बॉडी लाते हैं लोग नदी में कपड़े और दवाइयां ऐसी कोई भी चीज प्रवाहित ना करें जिससे नदी का पानी दूषित हो क्योंकि पूरा हल्द्वानी शहर इसी नदी का पानी पीता है और लोगों से अपील की गई कि आप हमारी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें सपोर्ट करें संस्था अध्यक्ष दिनेश लोशाली द्वारा बताया गया कि "हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था" समय-समय पर रानी बाग में हर साल सफाई अभियान करती है और इसके अलावा और भी कई प्रकार की मुहिम चलाते हैं। इस दौरान सफाई मुहीम में साथ देने वाले पूरन रूवाली, आशीष जोशी, गोविंद पंत, योगेश जोशी, गिरीश उप्रेती, रवि चौरसिया, उपकार जोशी, जीवन पंतोला, रविन्द्र रवि, धर्मेश शर्मा, योगेश मेलकानी, प्रकाश भट्ट, योगेश जोशी, मनोज मेलकानी, श्रीओम जोशी,आदि लोग उपस्थित रहे.


 

WhatsApp Group Join Now