हल्द्वानी - अधिकारियों ने अब यहां बिछाया नक्शा, राष्ट्रीय खेलों में देश भर से आने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगी चौड़ी सड़कें
हल्द्वानी - शहर में राष्ट्रीय खेलों का समापन होना है लिहाजा एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम और रेलवे स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक सभी सड़कों के सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है और इसी जद में रेलवे स्टेशन तक हुए अतिक्रमण को अब चिन्हीकरण करते हुए प्रशासन ने 15 दिन के समय में स्वत तोड़ने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी, व अन्य अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना करते हुए दोनों तरह अतिक्रमण की नपाई कर और 15 दिन के भीतर नोटिस हुए अतिक्रमण खुद तोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नालियों में गंदगी के चलते सभी दुकान स्वामी के चालान करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के मध्य नजर सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि उन सभी सड़कों को चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण में डाला गया है जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ते हैं ताकि पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा और बेहतर माहौल मिले इसके लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं। इसलिए 15 जनवरी से पहले इन सभी सड़कों का कायाकल्प होना है।