हल्द्वानी - अब मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में भाग लेकर बनाइए रील, इंस्टाग्राम पर कीजिए टैग, जीतिए इनाम

 | 

हल्द्वानी - मतदाता जागरुकता हेतु रील प्रतियोगिता, स्वीप नैनीताल द्वारा रील प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसका थीम है ‘मतदाता जागरूकता और मतदान का आह्वान। इसमें भाग लेने के लिए रील प्रतियोगिता की थीम पर‌ रील बनाकर स्वीप नैनीताल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर टैग करना है, आखिरी तारीख 26 फ़रवरी 2024 है। सर्वश्रेष्ठ रील्स को पहला, दूसरा, तीसरा पुरस्कार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 


स्वीप नैनीताल के जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी द्वारा बताए गया कि रील प्रतियोगिता मतदाता जागरूकता के लिए एक प्रभावी माध्यम है जिससे यह संदेश घर-घर पहुंचेगा। इसके माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व को समझाया जा सकता है और उन्हें सकारात्मक रूप से मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now