हल्द्वानी - नैनी वैली स्कूल की छात्रा ने जीती यह प्रतियोगिता, चुनाव आयोग से मिला सर्टिफिकेट और इतने हजार का चेक 

 | 

हल्द्वानी - नैनी वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा बानी बिष्ट ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित ऑनलाइन पेटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें उन्होंने जिला स्तर पर प्रथम स्थान और राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।


निर्वाचन आयोग द्वारा देहरादून में आयोजित पुरस्कार समारोह में छात्रा बानी बिष्ट को निर्वाचन आयोग द्वारा सर्टिफिकेट और 2000 का चेक उपहार स्वरूप प्रदान किया गया है। विद्यालय की प्रबंधक कनिका बिंद्रा प्रधानाचार्य संगीता गोयल सहित विद्यालय के सभी सदस्यों ने छात्रा बानी बिष्ट को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 

WhatsApp Group Join Now