हल्द्वानी -  पाल निसान में नई मैग्नाइट कार सांसद अजय भट्ट ने की लॉन्च, लाजवाब फीचर देख आपका भी दिल हो जाएगा खुश 

 | 

हल्द्वानी - रामपुर रोड़ देवलचौड़ स्थित पाल निसान शोरूम (Pal Nissan Haldwani) में आज रविवार को नैनीताल- उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने निसान की नई मैग्नाइट कार को विधिवत लॉन्चिंग (Pal Nissan Haldwani New Magnite Car Launched) किया. पाल निसान के डायरेक्टर प्रतीक पाल ने बताया की यह गाड़ी उनके शोरूम में पांच वेरियंट में मौजूद है. कार की विशेषताओं की बात करें तो जो 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 98 बीएचपी और 160 एनएम का टॉर्क देती है.साथ ही 20 किलोमीटर का माइलेज देती है. 

 


निसान की यह नई मैग्नाइट कार मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध है. सुरक्षा के लिहाज से इस कार को कम्पनी ने निर्मित किया है. इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही इस कार का इंजन सात मीटर दूर से ही स्टार्ट हो जाता है, साथ ही गाड़ी का AC भी ऑन हो सकता है. निसान की इस नई मैग्नाइट कार में कीमतों पर फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, पहले 10000 ग्राहकों के लिए यह पुराने प्राइस रेंज में यह सुविधा उपलब्ध है. 

पाल निसान में नई मैग्नाइट के शुभारम्भ के दौरान सांसद अजय भट्ट, SM पाल ग्रुप के चीफ एमडी सुरेश पाल, डायरेक्टर प्रतीक पाल, निदेशक तुषिका पाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद दरम्वाल, प्रदीप बिष्ट, अशोक पाल, राजेश अग्रवाल, सहित शोरूम के कर्मचारी मौजूद थे. 

WhatsApp Group Join Now