हल्द्वानी - विधायक सुमित हृदयेश ने अधिवक्ता की हत्या पर जताई गहरी चिंता, भड़क उठे हल्द्वानी की कानून व्यवस्था पर 

 | 
हल्द्वानी - विधायक सुमित हृदयेश ने अधिवक्ता की हत्या पर जताई गहरी चिंता, जानिए हल्द्वानी की कानून व्यवस्था क्या बोले Sumit Hridayesh

हल्द्वानी - विधायक सुमित हृदयेश ने अधिवक्ता उमेश नैनवाल की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन की सुरक्षा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है. 


सुमित हृदयेश ने पुलिस प्रशासन से आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि दोषी को कानून के दायरे में सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह खुद पूरी कार्रवाई पर नजर रखेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. विधायक हृदयेश ने यह भी कहा कि हल्द्वानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है, जिसे ठीक करना बेहद जरूरी है. 
 

WhatsApp Group Join Now