हल्द्वानी - MBPG कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मतगणना हुई शुरू, यह प्रत्याशी निकला आगे 

 | 

हल्द्वानी - एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का मतदान खत्म होकर मतदान के बाद मतगणना शुरू हो गई है, 15 राउंड में चुनाव की मतगणना पूरी होगी। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी सूरज रमोला और निर्दलीय संजय जोशी के बीच कड़ा मुकाबला है।  MBPG में 37.27 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने किया मतदान किया है। 8568 में से 3193 छात्रों ने मतदान किया है। 1641 छात्र और 1552 छात्राओं ने मतदान किया है देर रात तक परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। 

 

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. एबीवीपी प्रत्याशी सूरज रमोला 24 वोट से आगे निकल गए हैं सूरज रमोला को 197 वोट जबकि संजय जोशी को 173 वोट मिले हैं. एमबीपीजी कॉलेज में दूसरे राउंड की मतगणना के बाद सूरज सिंह रमोला 40 वोट से आगे निकल गए हैं. तीसरे राउंड की मतगणना के बाद सूरज सिंह रमोला एबीवीपी प्रत्याशी 48 वोट से आगे निकल गए हैं 

 

Tags - छात्र संघ चुनाव हल्द्वानी, एमबीपीजी हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव, Chhatra Sangh chunav Haldwani 2023, Student union election mbpg 2023, MBPG छात्रसंघ चुनाव लाइव, Live MBPG Collage Counting, Haldwani ABVP president candidate Suraj Singh ramola, Haldwani MBPG Sanjay Joshi, Kumaun University Election 2023, MBPG Collage Election Result Live Update, 

WhatsApp Group Join Now