हल्द्वानी - मैडम जबरदस्ती दो आदमियों के बीच में अकेली लड़की को बिठाते हैं ऑटो चालक, छात्राओं ने दर्द किया बयां
हल्द्वानी - महिला हिंसा से संबंधित असुरक्षित स्थानों के चिह्नीकरण को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को यूनिवर्सल कान्वेंट स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्राओं ने खुलकर अपनी परेशानी साझा की। छात्राओं ने असुरक्षित स्थानों की भी जानकारी दी। बताया कि ऐसे स्थानों पर मनचले ड्रग्स और शराब के नशे में झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। कुछ जगह ड्रग्स और शराब का अवैध कारोबार भी होता है। सुनसान रास्ते पर मनचले पीछा करते हैं। ऑटो वाले जानबूझकर सुनसान रास्तों से ले जाते हैं और जबरदस्ती ऑटो में दो आदमियों के बीच में अकेली लड़की को बिठाया जाता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में पुलिस, स्वास्थ, शिक्षा एवं परिवीक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्राओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह व बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी के पूछने पर छात्राओं ने बताया कि गोविंदपुर गरवाल, तीन पानी स्थित फ्लाईओवर के पास, आरटीओ रोड पर सत्या विहार व सरस्वती नारायणपुरम, धनपुरी चौराहा, सुल्तान नगरी, प्रेमपुर लोशज्ञानी में रविवार बाजार, शिव विहार, कठघरिया, बिठौरिया व लामाचौड़ के कुछ क्षेत्रों में वे आवाजाही करते हुए खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं।
छात्राओं ने मांग की कि स्कूलों के आसपास छुट्टी के समय पुलिस की गश्त हो, ऑटो चालक व ई रिक्शा चालकों का सत्यापन करने के साथ ही ऑटो व रिक्शा स्टैंड समेत अन्य चिह्नित स्थानों पर पेट्रोलिंग होनी चाहिए। अपर निदेशक ऋचा सिंह ने कहा कि शीघ्र ही समिति जिला प्रशासन को रिपोर्ट देगी ताकि संबंधित विभाग कार्रवाई करें। कार्यशाला में डा. आयुषी ने महिला स्वास्थ्य, एसआई ज्योति कोरंगा ने महिला हेल्पलाइन ऐप व जिला प्रोबेशन कार्यालय की तबस्सुम ने हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। संचालन यशोदा शाह ने किया। कार्यशाला में सुपरवाइजर सुशीला ग्वाल व मीना गरखाल समेत स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।