हल्द्वानी - लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा था युवक, इतनी पेटी हुई बरामद, पुलिस ने कार कर डाली सीज 

 | 

हल्द्वानी - पुलिस ने लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहे एक शराब तस्कर अमन को गिरफ्तार किया है, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी एस0ओ0जी0 द्वारा मय टीम एक अभियुक्त को 07 पेटी अंग्रेजी शराब कार नं0- UK04AJ-7222 हुडई वर्ना के साथ गिरफ्तार किया गया. 


उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर नं0 335/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अमन जोत पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी गोविन्दपुरा भोटिया पड़ाव रेमण्ड शोरूम के पीछे थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष, पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अमन लग्जरी कार से शराब की तस्करी कर रहा था जिसे सीज कर दिया गया है, शराब तस्कर अमन भोटिया पड़ाव,सुभाष नगर सहित कई जगहों पर शराब की तस्करी करता है,वही सुभाष नगर में कई शराब तस्कर अभी भी एक्टिव है जिनको जल्द पकड़ना जरूरी है. पुलिस टीम में उ0नि0 संजीत राठौड़ (प्रभारी एसओजी), हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG, का0 चन्दन नेगी SOG, का0 अमर सिंह SOG मौजूद रहे. 

WhatsApp Group Join Now