हल्द्वानी - नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिले बागजाला के पीड़ित, वन विभाग पर लगा डाले यह आरोप 
 

 | 

हल्द्वानी - गौलापार स्थित बागजाला में वन विभाग द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात करते हुए इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया, बागजाला के रहने वाले स्थानीय निवासी इंद्रपाल आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पहुंचे। 


ग्रामीणों ने कहा 1978 में आवंटित पत्तों के नवीनीकरण व मालिकाना हक के लिए सरकारी तंत्र की उदासीनता से 2008 में पट्टे नवीनीकृत नहीं हो पाए थे जिसके चलते वन विभाग ने वहां रहने वाले कई लोगों को नोटिस जारी किया और उसके बाद कल जेसीबी से 8 मकानों को तोड़ा गया है जो की अनुसूचित समाज के लोगों का है वही इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ग्रामीणों को पूरी तरह से भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करेंगे ताकि क्षेत्र के लोगों की समस्या का कुछ हल निकल सके। इस दौरान कैलाश चंद्र चंद्र विपिन राज राजेंद्र प्रसाद जगदीश आर्य हरीश चंद्र मनीराम जी मनीराम गोविंद प्रसाद राजेंद्र प्रसाद चंदन प्रकाश मोहन राम दया किशन कई ग्राम वासी मौजूद रहे। 


 

WhatsApp Group Join Now