हल्द्वानी - नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने DGP के बयान की करी निंदा बताया आपत्तिजनक, जानिए क्या है पूरा मामला - वीडियो 

 | 

हल्द्वानी - बीते 26 सितम्बर को उतराखंड के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार के जन मिलन कार्यक्रम के दौरान लोक गायक दिव्यांग दीपक सुयाल के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है, अभी तक यह चर्चा आम लोगों के बीच थी अब कांग्रेस ने भी इसे मुद्दा बनाया है. डीजीपी का एक वीडियो वायरल होने पर अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी डीजीपी के बयान की निंदा की है. 

डीजीपी अभिनव कुमार ने अल्मोड़ा में दिव्यांग लोक गायक के खिलाफ दिए गए बयान की नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कड़ी निंदा की है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा ऐसे बयान से बड़ा शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बयान नहीं हो सकता कोई दिव्यांग बड़ी उम्मीद के साथ अपनी बात को लेकर कार्यवाहक डीजीपी के पास जन संवाद में जाता है लेकिन पुलिस दिव्यांग को डीजीपी से मिलने जाने पर रोकती हैं और उसे घसीट कर कोतवाली में बैठा देती है जो पूरी तरह से गलत और अमानवीय भी है. 


यशपाल आर्य ने कहा कार्यकारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का एक वीडियो सामने आया है, वो हैरत में डालने वाला और आपत्तिजनक है. उक्त वीडियो में दीपक सुयाल के 40 प्रतिशत दिव्यांग होने का हवाला देते हुए अभिनव कुमार कह रहे हैं कि ” वो दिव्यांग था नहीं, लेकिन इस तरह की हरकत दोबारा की तो दिव्यांग बना जरूर दूंगा.”मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सरकार से सवाल है क्या उन्होंने अधिकारियों को कानून के दायरे के बाहर जा कर ऐसी भाषा बोलने की छूट दी हुई है या निरंकुश अधिकारी सरकार के नियंत्रण से बाहर है लचर क़ानून व्यवस्था के सवाल दिन प्रतिदिन खड़े हो रहे है. 
 

WhatsApp Group Join Now