हल्द्वानी - यहां मजदूर की झोपड़ी जलकर हुई राख, वेदपाल पर टूटी मुसीबत सारा समान जलकर हुआ ख़त्म
| Dec 12, 2024, 15:27 IST
हल्द्वानी - मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बजूनियाहल्दू कठघरिया में आज सुबह एक मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से उसका सबकुछ जलकर खाक हो गया। वेदपाल नाम के इस मजदूर की झोपड़ी में आग लगने के कारण वहां रखा सारा सामान राख में तब्दील हो गया। इस घटना के बाद वेदपाल के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान मनीष आर्य ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार और स्थानीय पटवारी को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन करने का आश्वासन दिया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ग्राम प्रधान मनीष आर्य मजदूर की मदद में जुटे हुए हैं और उसे हरसंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।
WhatsApp
Group
Join Now
