हल्द्वानी - काया आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं भारत विकास परिषद ने संयुक्त रूप से मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस 
 

 | 

हल्द्वानी - आज 21 जून को पूरी दुनियां योग दिवस के रूप में मनाती है. शुक्रवार क़ो काया आयुर्वेद कॉलेज एवं भारत विकास परिषद, शाखा काठगोदाम के संयुक्त तत्वाधान मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम काया कॉलेज के परिसर मे संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एम. डी अशोक योगिता पाल, प्राचार्य डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, डॉ सुभाष चन्द्र ने दीप प्रज्वलन क़र किया. 


योग शिक्षिका रश्मि कर्नाटक एवं टीम ने सभी क़ो पहले सूक्ष्म व्यायाम, फिर आसन एवं योग एवं फिर प्राणायाम का अभ्यास कराया, सभी ने पूर्णता शान्ति पूर्वक विभिन्न असानो एवं अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम की विधाओं का अभ्यास किया एवं रश्मि कर्नाटक ने योग की सूक्ष्म रहस्ययों का विस्तृत वर्णन किया. कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर, दीपक माहेश्वरी, नारायण पाल, अशोक योगिता पाल, अनीता चन्द्र, सचिव नीलम रमेश शर्मा, ममता खुल्लर,महिला संयोजका गरिमा विशाल सिंघल,सुजाता अनुज माहेश्वरी,रश्मि जैन, सुशील नीतू मित्तल, नीलम बाटला, ज्योति जोशी, अमित, सुंदरम भंडारी, अनवर, आदित्य नरेन्द्र, सतेंद्र सिंह, रमन अरोरा, हिताक्षी, हेमा आदि मौजूद थे.

WhatsApp Group Join Now