Haldwani Heli Service - हल्द्वानी से पिथौरागढ़ चम्पावत मुनस्यारी हवाई सेवा टाइम टेबल, किराया, जानिए सब कुछ
Haldwani To Pithoragarh, Munsiyari Champawat Heli Service - पर्यटन सीजन में अगर आप भी सौंदर्य से भरपूर कुमाऊं के हिल स्टेशनों की यात्रा करना चाहते हैं तो हल्द्वानी से आप फ्लाइट के जरिये इस सफर को बेहद आसान और आरामदायक बना सकते हैं. हल्द्वानी से कुमाऊं के हिल डेस्टिनेशन मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चम्पावत के लिए प्रत्येक दिन उड़ानें उड़ती हैं. गौलापार हवाई अड्डे की दूरी हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से महज 2 किलोमीटर है. वहीं हल्द्वानी बस स्टेशन से गौलापार हवाई अड्डे की दूरी 2.5 किलोमीटर है.
हल्द्वानी के गौलापार के हवाई अड्डे से पहली हेलीकॉप्टर सेवा मुनस्यारी के लिए सुबह 7:45 बजे, पिथौरागढ़ के लिए सुबह 9:35 बजे और चंपावत के लिए सुबह 11:05 बजे है. मुनस्यारी के लिए 3500 रुपये, पिथौरागढ़ के लिए आपको 3000 रुपये, और चम्पावत के लिए प्रति व्यक्ति किराया 2500 रुपये रखा गया है. यह सेवा सुबह और शाम दो समय संचालित की जाती है. हेरिटेज सर्विस के जीएम मनीष भंडारी ने बताया की इस सेवा से पर्यटकों को काफी लाभ हो रहा है, उनका कीमती समय बच रहा है.
बीच में किसी कारणवस हवाई सेवा को बंद करना पड़ा था. अब 07 जून 2024 से हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा पुनः चालू हो गई है. 07 से 20 जून तक यह सेवा हफ्ते में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार चालू रहेगी, साथ ही 21 जून से पुनः रोज चालू कर दी जाएगी.
फ्लाइट नंबर कहां से कहां तक समय किराया
4H501 हल्द्वानी - मुनस्यारी 07.45 4000
4H502 मुनस्यारी - हल्द्वानी 08.35 "
4H503 हल्द्वानी - पिथौरागढ़ 09.35 3000
4H504 पिथौरागढ़ - हल्द्वानी 10.15 "
4H505 हल्द्वानी - चम्पावत 10.30 2500
4H506 चम्पावत - हल्द्वानी 11.00 "
4H507 हल्द्वानी - मुनस्यारी 12.30 3500
4H508 मुनस्यारी - हल्द्वानी 13.20 "
4H509 हल्द्वानी - पिथौरागढ़ 14.20 3000
4H510 पिथौरागढ़ - हल्द्वानी 14.50 "
बुकिंग कैसे करें - https://www.airheritage.in/ पर जाकर आप Heli Service बुकिंग कर सकते हैं.
Tags - Haldwani to Pithoragarh helicopter ticket Price, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ हवाई जहाज का किराया, Haldwani to Pithoragarh helicopter Taiming, Pithoragarh to Haldwani helicopter booking, Haldwani to Munsiyari helicopter Booking, Haldwani to Champawat heli service ticket price, हल्द्वानी से चम्पावत हवाई जहाज का किराया, Haldwani to Munsiyari helicopter Price, helicopter Ride in Kumaon, क्या कुमाऊं में हेली सेवा उपलब्ध है?, हल्द्वानी मुनस्यारी हवाई जहाज का किराया. Haldwani Munsiyari Airfare. Haldwani to Pithoragarh, Champawat, Munsiyari air service time table & fare.