हल्द्वानी - सोना-चांदी ज्वैलर्स ने धनतेरस और दिवाली के लिए खोला ऑफर्स का पिटारा, क्लेक्शन का वन स्टॉप है यह शोरूम 

 | 

हल्द्वानी - कुमाऊं में सर्राफा का सबसे बड़ा नामी ब्रांड सोना - चांदी ज्वैलर्स अपने बेहतरीन क्लेक्शन के लिए जाना जाता है. गहनों की शुद्धता के मामले में तो इस ब्रांड का कोई तोड़ ही नहीं है. हल्द्वानी के नैनीताल रोड़ स्थित जजी कोर्ट के समीप सोना- चांदी ज्वैलर्स (Sona Chandi Jewellers Nainital Road Haldwani) शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर नकुल अग्रवाल ने बताया की इस बार धनतेरस और दिवाली में वह ग्राहकों को डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज पर भारी डिस्काउंट देने जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें - 
हल्द्वानी - सोना चांदी ज्वैलर्स की कुमाऊं में है अलग पहचान, तो इसीलिए बढ़ता जा रहा है इस ब्रांड पर ग्राहकों का विश्वास -

https://www.newstodaynetwork.com/uttarakhand/haldwani-gold-and-silver-jewelers-have-a-different-identity/cid15564906.htm 



डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी पर भारी ऑफर - 
सोना-चांदी ज्वैलर्स के एमडी नकुल अग्रवाल ने बताया की कुमाऊं में क्लेक्शन और रेंज के मामले में शोरूम पर विस्तृत डिज़ायन श्रृंखला में हर प्रकार की ज्वैलरी उपलब्ध है, उन्होंने बताया कि डायमंड में 0% मेकिंग चार्ज और गोल्ड में अप टू 30% तक धनतेरस और दिवाली के मौके पर विशेष छूट दी जा रही है. इसके साथ ही शोरूम पर सिल्वर सेक्शन में आपको चांदी का डिनर सेट और सिल्वर कॉइन के साथ ही इस बार काफ़ी कुछ नई - नई चीजें वह लेकर आये हैं. अगर आप भी लिमिटेड समय से लिए चल रहे ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो इस धनतेरस और दिवाली के शुभ मौके पर चल रहे इस जबरदस्त ऑफर का शोरूम पर विजिट कर लाभ उठा सकते हैं. 

 

Tags - Sona Chandi Jewellers, Sona Chandi Jewellers Haldwani Diwali Dhanteras Offers, हल्द्वानी में सबसे अच्छा गोल्ड शोरूम, Best Gold Showroom in Haldwani, Best Sunar in Haldwani, हल्द्वानी में सबसे अच्छा सुनार, Haldwani Best Gold jawellary Shop, Haldwani Gold Business News. सोना - चांदी ज्वैलर्स हल्द्वानी ऑफर्स, कुमाऊँ का सबसे बड़ा गोल्ड ब्रांड, उत्तराखंड का विश्वसनीय गोल्ड स्टोर, Haldwani Sona- Chandi Establishment Year, हल्द्वानी सोना - चांदी स्थापना वर्ष. 


 

WhatsApp Group Join Now