हल्द्वानी - GMFX GLOBAL लिमिटेड घोटाला, नैनीताल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, कंपनी मालिक गिरफ्तार

 | 
हल्द्वानी - GMFX GLOBAL लिमिटेड घोटाला, नैनीताल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, कंपनी मालिक गिरफ्तार

हल्द्वानी - बहुचर्चित GMFX GLOBAL LIMITED कंपनी घोटाला मामले में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी के बाद नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 18 जनवरी 2026 को वादी पार्थ परासर, निवासी कपिल कॉलोनी बड़ी मुखानी, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी गई। तहरीर में आरोप लगाया गया कि GMFX GLOBAL LIMITED कंपनी के मालिक बिमल रावत पुत्र भोला सिंह रावत तथा उनकी पत्नी रुबी रावत द्वारा एक सुनियोजित योजना के तहत 25 से 30 महीनों में निवेश की राशि दोगुना करने का लालच देकर लोगों से धनराशि निवेश करवाई गई।

वादी के अनुसार नवंबर व दिसंबर 2024 में 5-5 लाख रुपये की दो किश्तों में कुल 10 लाख रुपये कंपनी में निवेश कराए गए। निवेश के एवज में प्रतिमाह 8 प्रतिशत ब्याज देने का आश्वासन दिया गया। आरोप है कि कंपनी संचालक द्वारा वादी को मात्र 1 लाख 90 हजार रुपये मूलधन तथा इतनी ही राशि ब्याज के रूप में उनकी पत्नी के खाते में वापस की गई, जबकि शेष 8 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए गए।

मामले के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 20/26, धारा 316(5), 318, 3(5) बीएनएस एवं उत्तराखंड जमाकर्ता के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक भूपेंद्र मेहता को सौंपी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके क्रम में दिनांक 19 जनवरी 2026 को अभियुक्त बिमल रावत को तलब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार विवेचना के आधार पर अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त - 
बिमल रावत पुत्र भोला सिंह रावत, उम्र 38 वर्ष, निवासी गोकुल धाम सोसाइटी, ईको टाउन के पास, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल, मूल निवासी ग्राम रघुली, थाना पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल।

इस मामले में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने आमजन से अपील की है कि शॉर्टकट में अधिक कमाई के लालच में अपनी मेहनत की जमा पूंजी किसी के हवाले न करें और किसी भी फर्जी निवेश योजना से दूर रहें।

WhatsApp Group Join Now