हल्द्वानी - शहर की बेटी दीक्षा ने रोशन किया राज्य का नाम, बैंकॉक में जीता गोल्ड मेडल 
 

 | 

हल्द्वानी - इंटरनेशनल योग काउंसलिंग की ओर से आयोजित UYSF एशिया योगा स्पोर्ट्स कंपटीशन 2023 इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हल्द्वानी की दीक्षा अग्रवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। उड़ीसा में नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया था। दीक्षा अग्रवाल एक बार फिर अपने राज्य उत्तराखंड का नाम थाईलैंड ( बैंकॉक ) में रोशन करते हुए उत्तराखण्ड राज्य को गौरान्विन्त करते हुए योगा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राज्य का मान बढ़ाया।

 

हल्द्वानी के रहने वाले अतुल अग्रवाल की पुत्री दीक्षा अग्रवाल ने योग में स्वर्ण पदक हासिल कर युवाओं को योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया है। आजकल युवा अपने हेल्थ को लेकर सजग हैं और योग मन मस्तिष्क और अंतरआत्मा की शांति के लिए उत्तम माना गया है। बैंकॉक में दीक्षा की कामयाबी के बाद उन्हें और उनके परिवार को बधाईयां मिल रही हैं, इससे पहले भी दीक्षा कई बार उत्तराखंड का नाम कई मंचों पर रोशन कर चुकी हैं ।


 

WhatsApp Group Join Now