हल्द्वानी - गांधी जयंती पर आनंदा एकेडमी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
 

 | 

हल्द्वानी - भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, राजनेता महात्मा गांधी जिन्हें उनके बलिदान और देश को आजादी दिलाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रपिता का ओहदा दिया गया। ऐसे महान व्यक्तित्व ,सत्य और अहिंसा के पुजारी की जयंती के उपलक्ष्य पर डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी (The Ananda Academy Haldwani) में दो दिवसीय कार्यक्रम हुए, जहां 1 अक्टूबर 2023 रविवार को ' स्वच्छता ही सेवा' इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


जिसमें रैली तथा स्वच्छता  कार्यक्रम के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और आज दिनांक 02 अक्टूबर महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य जयंती पर विद्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सबसे पहले माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, निर्देशिका दीक्षा बिष्ट तथा प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने गांधी और शास्त्री के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके देश के लिए किए गए बलिदानों से परिचित करवाया। इस कार्यक्रम में समस्त आनंदा परिवार शामिल रहा।

WhatsApp Group Join Now