हल्द्वानी - तेजतर्रार युवा पत्रकार उमेश पंत का लम्बी बीमारी के बाद निधन, पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर
May 29, 2023, 17:08 IST
|
हल्द्वानी - लालकुआं के जाने- माने तेजतर्रार पत्रकार उमेश पंत का लंबी बीमारी के बाद आज सोमवार को निधन हो गया है. उनके निधन से पत्रकारों में शोक की लहर छा गई, यह दुखद खबर सुनकर उनके घर में कोहराम मच गया. उमेश पंत काफी समय से बीमार थे उनका कई निजी अस्पतालों में उपचार भी हुआ लेकिन बीमारी से जूझते रहे आखिर में उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। बीमारी से जूझते हुए आज उन्होंने अंतिम सांस ली. कल 28 मई को ही उनका जन्मदिन था और ठीक उसके एक दिन बाद ही उनका यूँ चला जाना झकझोर कर गया।
उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर छा गई है। एक युवा पत्रकार जो कई चैनलों कार्य कर चुका हूं और अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रहा था ऐसे में बीमारी ने उन्हें घेर लिया और आखिरकार अपना जीवन असमय ही उन्हें खोना पड़ा।
WhatsApp Group
Join Now