हल्द्वानी - फेंसिंग प्रतियोगिता में अव्यवस्थाएं, कूलिंग सिस्टम फेल, कमिश्नर दीपक रावत ने ली व्यवस्थाओं की समीक्षा
हल्द्वानी, 9 सितंबर - गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हो रही राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता के दौरान सोमवार को अव्यवस्थाएं सामने आईं। प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम का कूलिंग सिस्टम खराब हो गया, जिससे कई खिलाड़ी गर्मी के कारण बेहोश हो गए। इसको लेकर ऑल इंडिया फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव मुख्यमंत्री एवं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने देर रात तक व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। मंगलवार सुबह उन्होंने स्वयं स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
राजीव मेहता ने जताया आभार -
फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कमिश्नर दीपक रावत का आभार जताते हुए कहा कि अधिकारियों के त्वरित हस्तक्षेप से खिलाड़ियों को राहत मिली है।
स्टेडियम रखरखाव पर दिया जोर -
पत्रकारों से बातचीत में कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में लगे बड़े उपकरणों की एएमसी (Annual Maintenance Contract) करवाना अत्यंत आवश्यक है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
