हल्द्वानी - चार दिन के नवजात बेटे को लेकर अस्पताल से घर लौट रहा था परिवार, नहर हादसे के बाद मातम में बदली खुशियां

हल्द्वानी - सुशीला तिवारी अस्पताल से बेटे की नार्मल डिलीवरी होने के बाद अपने गांव लौट रहे एक ही परिवार के सात लोग उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रांसपोर्ट नगर के फायर स्टेशन के पास नहर में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे में मासूम बच्चा और उसके पिता सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि मासूम की माँ का उपचार चल रहा है इस हादसे में तीन घायल हैं जिनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुई, जब वाहन संख्या UK06 AX 8728 (XUV 300) में सवार सभी लोग ग्राम बरा, किच्छा, उधम सिंह नगर लौट रहे थे। तभी फायर स्टेशन हल्द्वानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नहर में गिर गया। प्रारंभिक जांच में वाहन की तेज गति और चालक का नियंत्रण खोना कारण माना जा रहा है।

मृतकों की पहचान -
नीतू, उम्र 34 वर्ष, पत्नी रमेश
कमला देवी, उम्र 51 वर्ष, पत्नी रामपाल
राकेश, उम्र 32 वर्ष, पुत्र नत्थूलाल
चार दिन का नवजात शिशु
घायलों की स्थिति -
रमा, उम्र 27 वर्ष, पत्नी राकेश — उपचाराधीन
रमेश, उम्र 39 वर्ष, पुत्र नत्थूलाल — उपचाराधीन
श्यामलाल, उम्र 40 वर्ष, वाहन चालक — उपचाराधीन
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग किसी रिश्तेदार को दिखाने के लिए अस्पताल आए थे और घर वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।