हल्द्वानी - 11 वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या के बाद परिजनों ने काठगोदाम में किया रोड जाम, पुलिस ने जबरदस्ती खुलवाया जाम

 | 
हल्द्वानी - 11 वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या के बाद परिजनों ने काठगोदाम में किया रोड जाम, पुलिस ने जबरदस्ती खुलवाया जाम

हल्द्वानी  – गौलापार के पश्चिमी खेड़ा गांव में 11 साल के बालक अमित मौर्य की गला काटकर नृशंस हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सोमवार से लापता अमित का शव मंगलवार को घर के पास ही एक खेत के गड्ढे से मिला, जहां उसका सिर और एक हाथ नहीं था। इस घटना के बाद बुधवार को परिजनों ने काठगोदाम मल्ला चौकी के सामने नैनीताल रोड पर रोड जाम कर हंगामा मचा दिया। पुलिस ने देर तक चले विवाद के बाद जबरन जाम खुलवाया।

बरेली के आमोर गांव निवासी खूबकरण मौर्य जो करीब 15 साल से गौलापार में बंटाईदार का काम करते हैं, ने बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा अमित सोमवार दोपहर 12 बजे से लापता था। परिजनों ने इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बच्चा गांव के एक संपन्न परिवार के घर की ओर जाता दिखा, लेकिन वापस लौटता नहीं पाया गया।

परिजन जब संदिग्ध पड़ोसी के घर पूछताछ के लिए गए तो उन्होंने बच्चे को न पहचानने का दावा किया। पुलिस ने इस पर चार लोगों को हिरासत में लिया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से करीब 20 मीटर दूर खेत के गड्ढे में बच्चे का शव बरामद हुआ। हत्या के बाद शव को कट्टे में डालकर गड्ढे में दफनाया गया था। शव को खोलने पर पता चला कि वह बगैर सिर और एक हाथ के था। इस घटना से पूरे इलाके में भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

 

WhatsApp Group Join Now