हल्द्वानी - भारी गर्मी के बीच गहराता पेयजल संकट, 15 अप्रैल से नहीं मिलेंगे पानी के कनेक्शन, यह नियम भी लागू 

 | 

हल्द्वानी - नैनीताल जिले में तेजी से घटते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी वंदना ने आदेश जारी करते हुए 15 अप्रैल से 20 जून तक नए पेयजल कनेक्शन देने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। यह फैसला जिले के सभी चारों खंड—नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं में लागू होगा।

प्रशासन ने बताया कि वर्तमान में जल स्रोत, नदियां, नहरें और तालाब तेजी से सूख रहे हैं, जिससे आगामी समय में गंभीर पेयजल संकट की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आदेश के अनुसार -

भवन निर्माण के लिए स्वीकृत जल संयोजन रद्द कर दिए गए हैं।

सभी सर्विस सेंटरों पर वाहनों की धुलाई पर रोक रहेगी; केवल ड्राई वॉश की अनुमति होगी।

उल्लंघन की स्थिति में जल संयोजन काटा जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।

टुल्लू पंप के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। पकड़े जाने पर संयोजन काटा जाएगा और पंप जब्त कर लिया जाएगा।

सिंचाई व धुलाई के लिए पेयजल का इस्तेमाल भी वर्जित रहेगा।

छत की टंकियों से ओवरफ्लो या रिसाव पाए जाने पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य व वितरण पाइप लाइनों में लीकेज की स्थिति में तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और आदेशों का पालन करें, जिससे आने वाले महीनों में किसी गंभीर संकट से बचा जा सके।

WhatsApp Group Join Now