हल्द्वानी - DM रयाल ने 18 अक्टूबर को धनतेरस पर नैनीताल जिले में छुट्टी घोषित की, यह खुले रहेंगे, पढ़िए आदेश
| Updated: Oct 17, 2025, 14:44 IST
हल्द्वानी - जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने 18 अक्टूबर (शुक्रवार) को धनतेरस के अवसर पर नैनीताल जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, आदेश के अनुसार बैंक, कोषागार और उप-कोषागार सामान्य रूप से खुले रहेंगे ताकि सार्वजनिक वित्तीय लेन-देन सुचारु रूप से संचालित हो सके।

धनतेरस पर जिले भर में बाजारों में सोने-चांदी और बर्तनों की खरीदारी को लेकर रौनक बनी रहती है। प्रशासन की ओर से छुट्टी घोषित किए जाने के बाद अब व्यापारी और कर्मचारी वर्ग दोनों को त्यौहार की तैयारियों के लिए राहत मिली है।
WhatsApp
Group
Join Now
