हल्द्वानी - विकास कार्य ही मेरी पहचान, बेला तोलिया ने गिनाए 60 करोड़ के विकास कार्य, क्यों बोलीं विरोधी कर रहे दुष्प्रचार 

 | 
हल्द्वानी - विकास कार्य ही मेरी पहचान, बेला तोलिया ने गिनाए 60 करोड़ के विकास कार्य, क्यों बोलीं विरोधी कर रहे दुष्प्रचार 

हल्द्वानी - निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया 21-रामडी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। रविवार को उन्होंने कटघरिया क्षेत्र स्थित निजी होटल में पत्रकार वार्ता कर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर रहते हुए अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। बताया कि नैनीताल जिले में उनके द्वारा 60 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया। कहा कि विशेष रूप से क्षेत्र 21- रामडी आनसिंह (पनियाली) में समस्त 15 ग्राम सभाओं में कराए गए कार्यों का विवरण दिया।

जिसमें चार करोड़ रुपये की लागत से सीसी मार्ग निर्माण, एक करोड़ रुपये की लागत से पेयजल टैंकों का निर्माण, एक करोड़ रुपये की लागत से शौचालय निर्माण, एक करोड़ रुपये की लागत से पेयजल लाइन बिछाना, 90 लाख रुपये की लागत से गूल निर्माण कर खेती और जल संरक्षण को बढ़ावा देना,75 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण, 65 लाख रुपये की लागत से सुरक्षा दीवारों का निर्माण सहित एक करोड़ रूपये से क्षेत्र के मंदिरों का सौंदर्यकरण किया गया। वहीं एक करोड़ रूपये से सोलर लाइटें लगाकर क्षेत्र के मार्गों को रौशन किया और ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया। इसके अतिरिक्त, जिला योजना और अन्य विभागों से प्राप्त बजट के माध्यम से चार करोड़ रुपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराए गए, जो हमारे क्षेत्र की प्रगति का आधार बने।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने समय में भी मैंने और मेरी टीम जिले की सभी 27 जिला पंचायत क्षेत्रों में मास्क वितरण, स्प्रे मशीनों का वितरण और पूरे क्षेत्र का सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी ईमानदारी और तत्परता से किया। मैने और मेरी टीम ने कोराना जैसे संकट से क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए।विकास के इसी क्रम में मेरे द्वारा नैनीताल जिले के सभी 8 विकास खंडों में 8 कूड़ा वाहनों के माध्यम से कूड़ा निस्तारण का कार्य शुरू करवाया गया। इससे ना सिर्फ हमारा क्षेत्र स्वच्छ हुआ, बल्कि हमने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मिसाल कायम की।

उन्होंने बताया कि अन्य प्रत्याशियों की शून्य विकास दर की तुलना में मैने अपने क्षेत्र रामडी आनसिंह (पनियाली) में लगभग 16 करोड़ की विकास योजनाओं धरातल पर उतारा है। कहा कि भविष्य में भी अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की यह निरंतरता में बनाए रखूंगी।

बताया कि उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए भरसक प्रयास किए गए, भ्रामक शिकायत एवं न्यायालय की शरण में जाकर नामांकन निरस्त करने के असफल प्रयास किए गए। पिछले चुनाव में मेरे क्षेत्र की जनता के अपार प्यार एवं विश्वास स्वरूप निर्विरोध चुने जाने को आज प्रतिद्वंद्वी अभिशाप बता कर मेरे क्षेत्र की महान जनता की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। हालांकि मैने अपने क्षेत्र की जनता का हमेशा मान सम्मान बनाए रखा है। उनके मुझ पर अटूट विश्वास को भविष्य में भी बनाए रखूंगी।

अपनों के बीच ग्रामीण परिवेश में पली बड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष बनने से पूर्व मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य रही, मेरे पति पूर्व में प्रधान एवं पार्षद रह चुके हैं। परिवार के राजनीति में होने के चलते मुझे भी राजनीति का क्षेत्र चुनना पड़ा, मैं और मेरे पति हमेशा अपने लोगों के जनहित के कार्यों में हमेशा उपलब्ध रहे है, ऐसे में मुझे शहरी और बाहरी कहकर मेरे और मेरे अपने लोगों के बीच खाई खोदने का प्रयास कर मुझे मेरे अपनों से दूर करने की नाकाम साजिश रची जा रही है।

हालांकि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, स्वच्छ मानसिकता से ही स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है इसी विचारधारा से ही में चुनावी समर में हूं अपने समाज के विकास के लिए मेरा समर्पण और मेरे क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद अवश्य काम आयेगा ऐसा मुझे विश्वास है।

WhatsApp Group Join Now