हल्द्वानी - तो दीपक बल्यूटिया फिर कांग्रेस में करेंगे वापसी, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ यहां चल रही मीटिंग 
 

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, बीते दिनों टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के मजबूत स्तंभ और प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को भेज दिया था, अब कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलूटिया को दिल्ली बुलाया गया है। बताया जा रहा है दीपक बलूटिया की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से साऊथ एवंन्यू दिल्ली में बातचीत चल रही है। सूत्रों के अनुसार दीपक बल्यूटिया देर शाम तक कांग्रेस पार्टी में वापसी कर सकते हैं। 


आपको बता दें की बीते 23 मार्च को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी के प्रत्याशी घोषित होते ही उत्तराखंड कांग्रेस में असंतोष के स्वर खुलकर सामने आ गए थे। प्रत्याशी घोषित होने के 10 घंटे के भीतर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने नेतृत्व पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। दीपक बल्यूटिया का कहना था कि वह 35 वर्ष से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। बावजूद इसके केंद्रीय नेतृत्व लगातार उनकी उपेक्षा कर रहा है। दीपक बल्यूटिया को लेकर लगातार कयास जारी थे कहा जा रहा था वह कभी नई पार्टी बना सकते हैं तो कभी उनकी बीजेपी में जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रहीं थी। अब खबरें हैं की कांग्रेस अपने दीपक को मनाकर एक बार फिर घर वापसी करवा सकती है। 

WhatsApp Group Join Now