Haldwani Crime – हल्द्वानी में अभी - अभी गोलीकांड, बिड़ला स्कूल के पास चली गोली, तीन घायल 

 | 

हल्द्वानी - शहर में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी के पॉश इलाके बिड़ला स्कूल के पास से सामने आया है, जहां सोमवार देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार युवकों को करीब 20 से 25 बदमाशों ने घेर लिया, पहले मारपीट की और फिर फायरिंग कर दी। इस गोलीकांड में इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों ने न सिर्फ पीड़ित युवकों की कार को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि गोली मारकर तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल युवकों की पहचान - 

1. हरीश सिंह मेहरा
2. गणेश दरम्वाल
3. भास्कर बोरा

तीनों घायल युवक हल्द्वानी के चांदनी चौक घुड़दौड़ा क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

इलाज जारी, एक की हालत गंभीर- 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, एक घायल की हालत नाजुक है जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हमलावर फरार, पुलिस जुटी जांच में- 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now