हल्द्वानी - CP PLUS के AI सीसीटीवी कैमरे के शोरूम का हुआ शुभारंभ, घर दुकान, इंडस्ट्री के साथ चप्पे चप्पे पर रखेगा नज़र

 | 
हल्द्वानी - CP PLUS के AI सीसीटीवी कैमरे के शोरूम का हुआ शुभारंभ, घर दुकान, इंडस्ट्री के साथ चप्पे चप्पे पर रखेगा नज़र

हल्द्वानी- शहर हल्द्वानी वासियों के लिए सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात आई है। जिले का पहला सीपी प्लस सीसीटीवी कैमरा गैलेक्सी शोरूम अब जनपद परिसर में खुल गया है। इसका उद्घाटन पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा स्थानीय सांसद अजय भट्ट ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया।

अत्याधुनिक तकनीक से लैस है शोरूम - 
शोरूम के स्वामी शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि यहां पर एचडी, आईपी और एआई आधारित स्मार्ट कैमरों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह शोरूम 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्थापित किया गया है और इसका उद्देश्य ग्राहकों को विश्वस्तरीय सुरक्षा समाधान प्रदान करना है। सीपी प्लस के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य खेमका ने इस मौके पर कंपनी की नई तकनीक CTC – CP PLUS Trusted Core Technology का शुभारंभ भी किया। यह तकनीक खासतौर पर साइबर खतरों से निगरानी प्रणालियों की सुरक्षा के लिए विकसित की गई है।

सीपी प्लस का यह गैलेक्सी स्टोर ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ ग्राहक न केवल आधुनिक सुरक्षा उपकरण देख सकते हैं, बल्कि उन्हें परख और अनुभव भी कर सकते हैं। सीपी प्लस, भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन के अनुरूप एक अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम – CP PLUS Certification Program भी चला रही है। इसके माध्यम से अब तक 50,000 से अधिक लोगों को Surveillance System Engineer (SSE) के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सीपी प्लस के उपाध्यक्ष चंदन त्यागी, ब्रांच मैनेजर गौरव शर्मा, प्रबंधक जगदीश मेहरा, अधीक्षण अभियंता मृदुल सिंह, ओंकार सिंह चौहान, पुष्पा कुमारी चौहान, पंडित नवीन, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. रेखा, कंवर दीपक सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह शोरूम न केवल सुरक्षा उपकरणों की बिक्री का केंद्र बनेगा, बल्कि हल्द्वानी को एक नई तकनीकी दिशा भी प्रदान करेगा।

WhatsApp Group Join Now