हल्द्वानी - आचार संहिता का हो रहा था खुलेआम उल्लंघन, रिटर्निंग ऑफिसर ने इन दो विभागों को भेज दिया नोटिस
हल्द्वानी - आचार संहिता का पालन ना करने को लेकर जिला निर्वाचन की टीम लगातार सख्त एक्शन में है। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दो नोटिस जारी किए गए हैं, आचार संहिता के उल्लंघन का एक नोटिस सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सहारनपुर डिपो उत्तर प्रदेश रोडवेज को जारी किया गया है, यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने उत्तर प्रदेश परिवहन की सभी बसों से शिकायत के 24 घण्टे सीएम व पीएम के फोटो नही हटाये जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र सौपा था। अब नैनीताल उधम सिंह नगर के रिटर्निंग ऑफिसर ने कार्यालय से 24 जानते में जवाब माँगा है अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी दी है।
जब्कि दूसरा नोटिस प्रबंधक नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड को जारी किया गया है। वर्तमान में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी है किन्तु दुग्ध संघ नैनीताल उत्तराखण्ड के नाम से सोशल नेटवर्क साईट “फेसबुक” पर संचालित पेज पर राजनीतिक सामग्री/फोटाग्राफ्स प्रसारित किया जाना प्रदर्शित हो रहा है, जो प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है।