Nikay Election Result - हल्द्वानी के आठ वार्डों में इनकी हुई जीत, जानिए कौन कहाँ से बना पार्षद

हल्द्वानी - उत्तराखंड में आज निकाय चुनावों का परिणाम आ रहा है सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। प्रदेश के 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

हल्द्वानी -काठगोदाम नगर निकाय चुनावों के परिणाम इस प्रकार रहे -
वार्ड नंबर 01: निर्दलीय उम्मीदवार बबली वर्मा ने जीत दर्ज की।
वार्ड नम्बर 02: से निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला तिवारी जीती
शीशमहल वार्ड नम्बर 3 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी धर्मवीर जीते
वार्ड नंबर 18: हरगोविंद सिंह रावत 'बबलू' पार्षद चुने गए।
वार्ड नंबर 19: भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल 'मुन्ना' पार्षद बने।
वार्ड नंबर 20: हेमंत शर्मा ने विजय प्राप्त की।
वार्ड नंबर 35: रेनू टम्टा पार्षद चुनी गईं।
वार्ड नंबर 36 दमूवादूँगा: निर्दलीय उम्मीदवार तनुजा जोशी ने 191 मतों से जीत हासिल की।

वार्ड 49 से बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी चंदन मेहता की हुई जीत
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर देखें -
https://secresult.uk.gov.in/ElectionResultDashboard_main