हल्द्वानी - इस बार कहां सजेगा शहर में पटाखों का बाजार, जानिए क्या बोलीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह
 

 | 

हल्द्वानी - दिवाली का पर्व नजदीक है ऐसे में आतिशबाजी की दुकानों को लेकर संशय बरकरार बरक़रार है, रामलीला मैदान हल्द्वानी और बाजार क्षेत्र में इस बार पटाखों की दुकान नहीं सजेंगी। हल्द्वानी में पटाखों की दुकान लगाने के लिए तीन सदस्यीय टीम जल्द ही स्थानों का निरीक्षण करेंगी। अस्थायी पटाखा लाइसेंस के लिए भी आवेदन आने शुरू हो गए हैं। अब तक नौ आवेदन सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को मिल चुके हैं। 


हर साल दिवाली के अवसर पर शहर में पटाखे की दुकानें लगती हैं। प्रशासन पटाखे की दुकान लगाने के लिए तीन दिन का अस्थायी लाइसेंस देता है। पिछले वर्ष रामलीला ग्राउंड में प्रशासन ने पटाखे की दुकान लगाने के लिए अनुमति दी थी। इसके विरोध में एक व्यक्ति पीआईएल लेकर हाईकोर्ट पहुंच गया था। इसके बाद प्रशासन ने रामलीला ग्राउंड में पटाखे की दुकान लगाने पर रोक लगा दी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि पटाखे की दुकानों को बाजार में नहीं लगाया जाएगा। उनकी अध्यक्षता में एसडीएम और सीओ को शामिल कर बनाई कमेटी अगले सप्ताह पटाखे की दुकानों के लिए स्थान चिह्नित करेगी।

WhatsApp Group Join Now