हल्द्वानी - बीजेपी ने जारी की हल्द्वानी के 51 वार्डों की लिस्ट, पुराने पार्षदों का टिकट काट मचा घमासान, बन रही है रणनीति! 

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है, जहां कांग्रेस ने हल्द्वानी से अपने मेयर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, वहीं भाजपा अब भी मंथन में जुटी है, टिकट बंटवारे में भाजपा कांग्रेस से पिछड़ गई है. हालांकि भाजपा ने हल्द्वानी के 60 वार्डों में से अपने 51 वार्डों में अपने पार्षदों का टिकट फ़ाइनल कर दिया है, इस लिस्ट में बताया जा रहा है, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के करीबियों का भी टिकट कट गया है, यहां तक की खुद उनके वार्ड से भी उनके चहेते को टिकट नहीं दिया गया, जब्कि भाजपा से मेयर दावेदार कौस्तुभानन्द जोशी के कई करीबियों को टिकट थमाया है. 


क्या बगावत की आहट में हैं भाजपा पार्षद? - 
हल्द्वानी से भाजपा ने अपने अधिकांश पुराने पार्षदों का टिकट काट कर नए चेहरों पर दांव लगाया है, ऐसे में पार्टी फंसती नजर आ रही है, सूत्रों के मुताबिक ऐसे में माना जा रहा की यह सभी पुराने पार्षद एक रणनीति बना रहे हैं की पार्टी को जल्दी ही सामूहिक इस्तीफा सौंप कर बगावत कर अपने क्षेत्रों से निर्दलीय चुनाव लड़ें, ऐसे में आने वाले दिनों में भाजपा के जिला संगठन के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है, की इस बगावत को वह कैसे थामे। इसका असर मेयर के चुनाव में भी पड़ सकता है।  

WhatsApp Group Join Now