हल्द्वानी - बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद, सुप्रीम कोर्ट में आज फिर टली सुनवाई, अब इस दिन होगी मामले की सुनवाई 

 | 
हल्द्वानी - बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद, सुप्रीम कोर्ट में आज फिर टली सुनवाई, अब अगली तारीख का इंतज़ार

दिल्ली/हल्द्वानी। बनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आज (बुधवार) निर्धारित थी, लेकिन मामला फिर टल गया। चीफ़ जस्टिस की कोर्ट में यह केस नंबर 23 पर लगा था, जबकि नंबर 15 के केस की सुनवाई अधिक लंबी चली, जिसके कारण आज बनभूलपुरा प्रकरण पर सुनवाई नहीं हो पाई। संभवतः अब यह मामला अगली तारीख 16 दिसंबर को सुना जाएगा।

हल्द्वानी प्रशासन पूरे दिन अलर्ट रहा
सुनवाई को लेकर हल्द्वानी में पुलिस और जिला प्रशासन पूरे दिन हाई अलर्ट मोड में रहा। बनभूलपुरा क्षेत्र में सुरक्षा पहले की तरह कड़ी रखी गई— चप्पे-चप्पे पर तैनाती, हर एंट्री पॉइंट पर बैरिकेडिंग, बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित, स्थानीय लोगों को आईडी दिखाने पर ही प्रवेश दिया जा रहा था।  

4365 मकानों से जुड़े प्रकरण पर लगी निगाहें
यह मामला 4365 मकानों और हजारों परिवारों से जुड़ा है। बीते वर्ष अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के बाद प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है। सभी की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट की अगली तारीख पर टिकी हैं।
इससे पहले 2 दिसंबर की निर्धारित सुनवाई समयाभाव के कारण टालकर 10 दिसंबर तय की गई थी। इसी तरह आज भी सुनवाई न हो पाने से प्रभावितों और प्रशासन दोनों को अगली डेट का इंतज़ार रहेगा।

 

WhatsApp Group Join Now