हल्द्वानी - कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, जवाब देने पर बगले झांकते आये नजर 

 | 
हल्द्वानी - कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, जवाब देने पर बगले झांकते आये नजर 

हल्द्वानी - कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को हल्द्वानी में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने जब एप्पल मिशन से जुड़े सवाल पूछे तो उद्यान विभाग के अधिकारी जवाब देने में पूरी तरह असमर्थ नजर आए। मंत्री के सवालों पर अधिकारी एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए, जिसे देखकर मंत्री नाराज हो गए।


मंत्री जोशी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, “तुम्हारे बस की नहीं है… अगली बार बैठक में पूरी तैयारी के साथ आना।’’ उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी अधूरी जानकारी के साथ बैठकों में पहुंच रहे हैं, जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री जोशी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों और काश्तकारों की आय बढ़ाने के लिए कृषि व उद्यान क्षेत्र में कई सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार योजनाओं को प्रभावी ढंग से जमीन पर उतारने के लिए निरंतर काम कर रही है, मगर अधिकारियों की तैयारी का अभाव बड़ी बाधा बन रहा है। मंत्री ने निर्देश दिए कि अगली समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी योजनाओं से संबंधित संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हों, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही मायने में किसानों तक पहुंच सके।

WhatsApp Group Join Now