हल्द्वानी - आकाश इंस्टिट्यूट के टॉपर्स का सम्मान, ‘चैंपियंस ऑफ आकाश’ कार्यक्रम में NEET-JEE-बोर्ड टॉपर्स के सफलता की बजी गूंज
 

 | 

हल्द्वानी - देश के अग्रणी कोचिंग संस्थान आकाश इंस्टिट्यूट द्वारा आज हल्द्वानी में NEET UG, JEE Advanced और बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में *“चैंपियंस ऑफ आकाश”* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक उत्साहपूर्ण शोभायात्रा से हुई, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रैली ने हल्द्वानी शहर में शिक्षा और सफलता का संदेश फैलाया। इस वर्ष NEET, JEE और बोर्ड परीक्षाओं में संस्थान के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में प्रमुख टॉपर्स को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, मोमेंटो और नकद पुरस्कार देकर मंच पर सम्मानित किया गया।

सम्मानित विद्यार्थियों में प्रमुख नाम इस प्रकार रहे - 
सानिध्य गौतम – NEET 2025 में 3500 ऑल इंडिया रैंक
आदि बंसल – JEE Advanced में 926 AIR
तरुण जोशी  – कक्षा 12वीं (CBSE) में 98.40%
सोम्या उपाध्याय  – कक्षा 10वीं (CBSE) में 99.2%

मुख्य अतिथि हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा, “आज के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड का युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से पहचान बना रहा है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है।” विशिष्ट अतिथि डॉ. अमित देवल (MBBS, MS, MCH, DNB – न्यूरोसर्जन) ने विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान के अनुशासित वातावरण को सफलता का आधार बताया।
डॉ. सुनीता (MBBS, MS, MCH-CTVS – GMC हल्द्वानी) ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “संस्थागत मार्गदर्शन और प्रतिस्पर्धा युवाओं को सही दिशा देती है।” गौरतलब है कि डॉ. अमित देवल और डॉ. सुनीता, दोनों आकाश इंस्टिट्यूट के पूर्व छात्र रहे हैं।

हल्द्वानी सेंटर डायरेक्टर भरत गोयल ने कहा, “आकाश का उद्देश्य सिर्फ परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि छात्रों को आत्मनिर्भर और अनुशासित नागरिक बनाना भी है।” इस मौके पर संस्थान के अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे जिनमें हिमांशु सिंघल, स्मृति गोयल, विवेक गोयल, AGM भूपिंदर ठाकुर, GM पायल चावला, संजीव झा, अमित शर्मा, कु. शिखा जोशी, मनमोहन जोशी सहित कई शिक्षक व प्रबंधन से जुड़े सदस्य शामिल थे।

कार्यक्रम के दौरान “प्रॉब्लम सॉल्वर भावना” का उत्सव भी मनाया गया और विद्यार्थियों की चुनौतियों के बीच सफलता को सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर, चैंपियंस ऑफ आकाश कार्यक्रम ने शिक्षा में मेहनत और लगन की असली तस्वीर को उजागर किया, जो आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आया है। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub