हल्द्वानी - यहां स्मैक तस्कर ITI के छात्र को पुलिस ने ऐसे दबोचा, पकड़ा गया तो पुलिस के सामने उगल दी बातें 

 | 

हल्द्वानी - प्रदेश में सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मिशन ड्रग फ्री देवभूमि-2025 को सार्थक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल’ के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात में हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, संगीता, सीओ लालकुआ तथा नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशंस’ के पर्यवेक्षण में भगवान महर, थानाध्यक्ष चोरगलिया तथा अनीश अहमद प्रभारी एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में बीती रात में मुखबिर खास की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को चोरगलिया क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम है अभय पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी ग्राम अमाऊ, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, और उनकी आयु 19 वर्ष है। अभियुक्त एक आईटीआई का छात्र है। अभियुक्त स्मैक को खटीमा निवासी अपने दोस्त तुषार शर्मा से खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिये ला रहा था। चोरगलिया क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को बीती रात में एम०वी०आर० वन विभाग बैरियर के पास, चोरगलिया, सितारगंज मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो युवक स्मैक को दवाई बता रहा था, पुलिस ने उसके कब्जे से 105 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इस मामूले के अंतर्गत उनके खिलाफ थाना चोरगलिया में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।


 

WhatsApp Group Join Now