हल्द्वानी उत्तराखंड बॉक्सिंग के लिए खुशखबरी, आरओसी चैयरमैन जोगेंदर बोरा ने पास की अंतर्राष्ट्रीय जज रेफरी परीक्षा
 

 | 

Uttarakhand News - उत्तराखंड बॉक्सिंग के आरओसी चैयरमैन जोगेंदर बोरा ने काठमांडू नेपाल में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय जज रेफरी की परीक्षा पास की है। इससे पुर्व जोगेंदर बोरा 2010 से राष्ट्रीय रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं।  वह महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिलेक्शन ट्रायल, 2022 में एशियन चैंपियनशिप सिलेक्शन ट्रायल और कॉमनवेल्थ सेलेक्शन ट्रायल में जज रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। मूल रूप से पिथौरागढ़ और हाल निवासी हल्द्वानी जोगेंद्र अब बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भी जज रेफरी की भूमिका में दिखाई देंगे।


इस मौके पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह, महासचिव हेमंता और आरओसी चेयरमैन नरेंद्र निर्वाण आईबीए इंस्टेक्टर लेनी डिगामा,  सुरेंद्र सेंडिल, वीरेंद्र ठाकुर, एशियन मेडलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र भट्ट और उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, अंतरराष्ट्रीय कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट, भारतीय महिला बॉक्सिंग चीफ कोच भास्कर भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग  के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, रेफ़री और जज संजीव पौरी,  रेफ़री और जज जोगेंद्र सौंन, डॉ. भुवन तिवारी, ललित मोहन कुंवर, प्रकाश शर्मा, पुष्पा दरमवाल, विमला रावत, और वेंडी स्कूल के एमडी डॉ. विकल बवाड़ी, अंतरराष्ट्रीय कोच मुकेश बेलवाल, जीवन प्रकाश, शैलेन्द्र भंडारी और सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

WhatsApp Group Join Now