देहरादून- लॉकडाउन के बीच बिना लाइसेंस का मीट बेचना पड़ गया भारी, प्रशासन ने कर दी बड़ी कार्यवाही

देहरादून- लॉकडाउन के दौरान बिना लाइसेंस का मीट बेचना एक व्यापारी के बेटे को महंगा पड़ गया। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने दुकानों को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि डाकपत्थर तिराहे के पास एक व्यवसायी अपने घर में ही बनी दुकान में अवैध रूप से मीट बेचते पाया गया। कोतवाली पुलिस
 | 
देहरादून- लॉकडाउन के बीच बिना लाइसेंस का मीट बेचना पड़ गया भारी, प्रशासन ने कर दी बड़ी कार्यवाही

देहरादून- लॉकडाउन के दौरान बिना लाइसेंस का मीट बेचना एक व्यापारी के बेटे को महंगा पड़ गया। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने दुकानों को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि डाकपत्थर तिराहे के पास एक व्यवसायी अपने घर में ही बनी दुकान में अवैध रूप से मीट बेचते पाया गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मीट बेच रहे व्यापारी के बेटे और नौकर को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीएमए नगर पालिका और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी दी।

देहरादून- लॉकडाउन के बीच बिना लाइसेंस का मीट बेचना पड़ गया भारी, प्रशासन ने कर दी बड़ी कार्यवाही

बताया जा रहा है कि स्लॉटर हाउस न होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन बहुत पहले ही सभी दुकानों को सील कर चुका है। बावजूद इसके डाकपत्थर तिराहे के पास एक मकान में मीट बेचा जा रहा था। मामले की जानकारी हुई तो सीओ भूपेंद्र धोनी के निर्देश पर पुलिस ने छापा मारा और मीट बेच रहे व्यवसायी के बेटे और नौकर को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि वह मीट की होम डिलवरी भी कर रहा था। पुलिस उन्हें कोतवाली ले आयी। विभाग की ओर से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

इस मामले में नगर पालिका विकासनगर के अधिशासी अधिकारी बीएल आर्य ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी मीट व्यापारी के पास लाइसेंस नहीं है, जिसको देखते हुए नगर पालिका प्रशासन की ओर से सभी दुकानें काफी पहले ही जिलाधिकारी के आदेश के बाद सील कर दी थी, यदि कोई मीट बेच रहा है तो वह पूरी तरह से अवैध है। बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मीट बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा विभाग की है

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- बनभूलपुरा की घटना पर सीएम त्रिवेन्द्र का एक्शन, दिये क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश

हल्द्वानी-(बड़ी खबर)- हल्द्वानी जेल में दो कैदियों में खूनी संघर्ष, एक कैदी की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला